विकास यादव,,मानस न्यूज 24
मांडा, प्रयागराज। क्षेत्र के गरेथा गांव के सामने प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर तड़के सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के सामने प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर शनिवार तड़के सुबह 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। लोगों एवं राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरो की सूचना पर स्थानीय दीघीया चौकी प्रभारी डाक्टर बाबूराम मय फोर्स मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव की की शिनाख्त का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की सड़क दुर्घटना मे मौत हुई है। मृतक के शरीर पर दुर्घटना जैसे निशान मिले है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव पीएम भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।