मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची जिला अस्पताल, अफ़सरों को लगाई कड़ी फटकार, वीडियो वायरल-
मंत्री ने मारपीट में घायल अपनादल एस के कार्यकर्ता का हाल जाना और मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने ने पुलिस को दो घंटे का अल्टीमेटम दिया. कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से करेंगी बात,विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय का रहने वाला है घायल कार्यकर्ता!
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है!
वीडियो में – मंत्री ने कहा, इतनी गुंडागर्दी होगी मिर्जापुर में,उत्तर प्रदेश की सरकार क्या कर रही है, ऐसे किसी की लड़की को कोई उठा ले जायेगा और FIR भी नहीं हुई, आप लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं, किसी की बच्ची उठा ले जायेंगे, कहां है जीरो टॉलरेंस, यही बताया जा रहा है कि जीरो टॉलरेंस, बताइए कहां है, मैं 24 घंटे का टाइम दे रही हूं–
यूपी के मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची जिला अस्पताल !!
मारपीट में घायल अपनादल S के कार्यकर्ता का जाना हाल, FIR दर्ज नहीं होने पर पुलिस अधिकारियों को फटकार !!
2 घंटे का अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं होगी तो मुख्यमंत्री से करेंगे… pic.twitter.com/NOQ80ik4YE
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 19, 2024