कानपुर: सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने फजलगंज थाने में धरना दिया, पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया।
कानपुर के फजलगंज थाने में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में सपा विधायक अभिताभ बाजपेई धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को उत्पीड़न बताया और न्याय की मांग की। भारी संख्या में सपा समर्थकों ने थाने का घेराव किया और नारेबाजी की। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया है।
कानपुर: फजलगंज थाने में सपा विधायक अभिताभ बाजपेई धरने पर बैठे, वीडियो वायरल
फजलगंज थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक अभिताभ बाजपेई बैठे धरना पर !!
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !! @samajwadiparty @yadavakhilesh #ViralVideo pic.twitter.com/aNwsZltGpB
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 8, 2024