शाहजहांपुर: खेत की जुताई के दौरान 21 तलवारें, 13 बंदूक, खंजर-भाले मिले- वीडियो वायरल,
हथियार सैकड़ों वर्ष पुराने प्रतीत हो रहे हैं। पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है-
खेत से निकला हथियारों का खजाना
UP के शाहजहांपुर में एक खेत की जुताई चल रही थी खेत से 21 तलवारें, 13 बंदूक, खंजर-भाले निकले हैं। ये हथियार सैकड़ों वर्ष पुराने प्रतीत हो रहे हैं। पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई। pic.twitter.com/omLEDIeEBg
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) November 7, 2024