वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक मां और बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शाम करीब 7 बजे पूरबपुर (बीरापट्टी) में अपलाइन रेलवे ट्रैक पर हुई।
मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन घायलों में से एक का नाम टीटू निवासी नहिया थाना चोलापुर बताया गया है, जबकि दूसरे घायल का नाम शुभम है। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
मरुधर एक्सप्रेस रोकी गई, जांच जारी
घटना के बाद मरुधर एक्सप्रेस को रोक दिया गया और घटनास्थल पर पुलिस, जीआरपी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। आत्महत्या या दुर्घटना क्या है, इसकी जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। घटना की जांच के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।