प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा स्थित भडेवरा गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे एक किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया।
आपको बता दे कि गुरुवार की देर रात लगभग सवा दस बजे मेजा थाना क्षेत्र के गोसौरा गांव निवासी अश्विनी बिंद पुत्र वंशीलाल बिंद गांव के ही अपने एक साथी अमन बिंद पुत्र धर्मेन्द्र बिंद के साथ मेजारोड गया था। वापसी में जैसे ही भड़ेवरा गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया।
जिससे दोनों छिटककर सड़क पर जा गिरे। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने अश्विनी बिंद को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथी अमन बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर परिजनों के घर पर कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
रूट डाइवर्जन के कारण कोटहा में रोडवेज बस पलटने से बची
भडेवरा में हुई मार्ग दुर्घटना के बाद प्रयागराज वाया मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम हो गया। इस कारण मार्ग से गुजर रहे वाहन गांव गिराव के रास्ते से निकलने लगे। इसी बीच मिर्जापुर की तरफ जा रही एक रोडवेज बस कोटहा नहर से लेहडी के रास्ते पर निकली। लेकिन जैसे ही वह कोटहा गांव की तरफ मुड़ी थी वैसे ही वह सड़क किनारे खेत में चली गई और पलटने से बाल बाल बच गई। शुक्रनेह कि किसी सवारी को चोट नहीं आई। इस कारण भी कोटहा वाया लेहड़ी मार्ग पर जाम लग गया।