प्रयागराज। शाहगंज में एक बड़े पोंजी स्कीम घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें कई बड़े व्यापारी भी ठगी के शिकार हुए हैं। आरोप है कि ठग भाइयों ने दर्जनों लोगों से रकम दोगुनी करने के नाम पर लाखों रुपये जमा किए और इसका गबन कर लिया।
एक व्यापारी ने बताया कि उन्होंने 12.46 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन ठग भाइयों ने रकम हड़प ली। इसी तरह, करेली निवासी एक महिला को 11 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि ठग भाइयों ने शुरुआत में रकम वापस की, लेकिन बाद में पैसे देने बंद कर दिए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घोटाला प्रयागराज के व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मचा दिया है।