प्रयागराज। नैनी में जीआरपी ने छिवकी स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 14 कछुए बरामद हुए। इन कछुओं की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर गंगा नदी से कछुए निकालकर बंगाल में बेचने की फिराक में थे, जहां से उन्हें चीन तक पहुंचाया जाता है।
जीआरपी चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान सुल्तानपुर जिले के हनुमानगंज थाना महेसुआ गांव निवासी अच्छे और गोविंद के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गंगा नदी से कछुए निकालकर बंगाल में बेचते हैं, जहां से उन्हें चीन के व्यापारियों तक पहुंचाया जाता है। चीन में कछुए के खून की बड़ी कीमत मिलती है।
जीआरपी ने वन दरोगा आशीष कुमार चौबे और विश्व दुबे को मौके पर बुलाकर कछुए और दोनों अभियुक्तों को उन्हें सौंप दिया। इस कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और वन्यजीवों की सुरक्षा में मदद मिलेगी।