एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मौत का खतरनाक खेल खेला।
नेशनल डेस्क। आगरा के रुनकता में यह घटना घटी, जहां युवक ने 24 घंटे के लिए जमीन के अंदर समाधि लेने का एलान किया। लेकिन पुलिस ने उसे 15 घंटे में ही बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली।
युवक का दावा है कि वह 20 वर्षों से यह खेल खेल रहा है और समाधि के अंदर 12 घंटे तक होश रहता है। इसके बाद बेहोशी छा जाती है और वह मौत से जूझते हुए आगे का समय बिताता है।
इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है और पुलिस ने इस तरह के आयोजन को अवैध बताते हुए खेल बंद करा दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि दुर्घटना होने का खतरा था इसलिए खेल बंद करा दिया गया।
यह घटना आगरा के रुनकता क्षेत्र के अरतौनी में हुई, जहां युवक ने साइकिल पर करतब दिखाने के बाद जमीन में समाधि लेने का एलान किया था। पुलिस ने युवक को समझाया और उसे अपने परिवार के पास भेज दिया।