नेशनल डेस्क। मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टर के बीच आधा घंटे तक फायरिंग हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसने हथियार छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
आरोपी पर 18 से अधिक मामले दर्ज हैं और कोर्ट से भी फरार घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।