नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 800 झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को दीपावली की शॉपिंग कराई। मंत्री नंदी ने बच्चों को लुलु मॉल में स्थित जूडियो के मेगा स्टोर में खरीदारी करवाई। बच्चों को अपने मनपसंद कपड़े और अन्य उपहार मिले। इस आयोजन में प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी शामिल हुईं।
मंत्री नंदी ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान देखकर खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में खुशियां छाए, ऐसा हम सभी को प्रयास करना चाहिए। मंत्री नंदी पिछले कई वर्षों से गरीब बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाते हैं।
इस साल भी वह अपने विधानसभा शहर दक्षिणी के 800 बच्चों को लेकर तीन दिन के टूर पर लखनऊ निकले हैं। बच्चों ने वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर लखनऊ गए हैं। लुलु मॉल में शॉपिंग के अलावा, बच्चों ने आनंदी वाटर पार्क में जमकर मस्ती की। वाटर पार्क में नहाने के साथ ही झूलों का आनंद लिया।
मंत्री नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने खुद मॉल से कपड़े लेकर बच्चों को पसंद कराए और उनकी पसंद के अनुसार कपड़े निकलवाते रहे। बच्चों को इस बात की पूरी छूट दी गई थी कि उन्हें कपड़े खरीदने के लिए न तो बजट देखना है और न ही बिल। बस केवल अपने पसंद के अनुसार कपड़े पसंद करने हैं।