नेशनल डेस्क। कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की पहचान गंभीरे पासवान (30) और गोपाल (25) के रूप में हुई है, जो मेट्रो यार्ड में मजदूरी करते थे। परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।