नेशनल डेस्क। एटा के थाना जलेसर के गांव खेड़िया खाती में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि आरोपी और युवती के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।
युवती के पिता तेजपाल ने बताया कि आरोपी शिवम ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था और अब दिवाली के बाद युवती की गोदभराई की रस्म होने से पहले उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सपना ने 12वीं कक्षा पास की थी और आरोपी शिवम उसी के साथ पढ़ता था, लेकिन वह फेल हो गया था।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल की। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या होने की जानकारी सामने आई है और सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
इस हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम ने युवती को कई बार धमकी दी थी और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह हत्या हुई।