नेशनल डेस्क। लखनऊ के बलरामपुर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा ललिया थाना क्षेत्र के पन्नालाल पेट्रोल पंप और फटवा के बीच स्थित गणेशपुर मोड़ के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। बाइक से दो युवक जा रहे थे, जब बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। बाइक सड़क किनारे जाकर गिरी और इसमें आग लग गई। बाइक धू-धू कर जल गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान विनोद कुमार (35) निवासी सरतहिया के रूप में की है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।