नेशनल डेस्क। “मुजफ्फरनगर के चरथावल के किशनपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक किशोर को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रात के समय हुई जब किशोर अपने भाई के साथ बेड पर सो रहा था।”
मुजफ्फरनगर के चरथावल के किशनपुरा गांव में 14 वर्षीय केशव को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रात के समय हुई जब केशव अपने भाई के साथ बेड पर सो रहा था।
केशव के पिता संदीप ने बताया कि उनका पुत्र बेड पर सोया था और तड़के तीन बजे उसकी करवट के नीचे सांप आ गया। बच्चे ने करवट बदली तो सांप ने उसके कान पर डस लिया।
परिजन उपचार के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन केशव की मौत हो गई। परिजनों ने केशव को कई जगहों पर ले जाकर झांड फूंक वालों से इलाज कराया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
केशव का छोटा भाई भी उसी बेड पर सो रहा था, लेकिन वह कुछ देर पहले मां के पास जाकर सो गया था, जिससे उसकी जान बच गई। केशव सबसे बड़ा था और उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।