रवि गुप्ता (चीफ एडिटर)
नेशनल डेस्क। बदायूं में बिल्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की सात साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। बच्ची का खून से लथपथ शव शुक्रवार रात खंडहरनुमा एक घर की अलमारी में चादर से लिपटा मिला। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने सुबह 4 बजे बीनपुर मार्ग पर एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरी ओर बच्ची के परिजनों में आक्रोश के साथ ही इलाके में तनाव फैला हुआ है। लोगों ने मामले में बच्ची को इंसाफ की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया।
गुस्साई भीड़ ने बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दो घंटे हाइवे जाम रखा। परिजनों व लोगों ने बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हाईवे जाम किया। घटना से नाराज लोगों नें पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिल्सी में बिजनौर बदायूं हाइवे पर दो घंटे जाम लग रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और विरोध प्रदर्शन खत्म करवाया। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची कक्षा तीन की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक वह दोपहर सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिवार वाले देर शाम तक उसकी तलाश करते रहे लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। रात में मोहल्ले के एक खंडहरनुमा मकान के अंदर बच्ची का शव पड़ा मिला। सिर और गर्दन पर प्रहार के निशान हैं और खून बह रहा था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।