शराब की लत और पत्नी से विवाद ने ले ली जान
नेशनल डेस्क। अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय युवक प्रेमपाल सिंह ने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था और उसका पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की।
युवक की पत्नी नीलम ने बताया कि उनका विवाद किसी छोटी बात को लेकर हुआ था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसका परिणाम इतना दर्दनाक होगा।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की जांच की जा रही है।
_परिवार में शोक की लहर_
युवक की आत्महत्या के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गई है। उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।