नेशनल डेस्क। बिजनौर जिला पंचायत की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हुआ है। वार्ड 35 से जिला पंचायत सदस्य जेबा अनवर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पति अनवर हुसैन ने अपर मुख्य अधिकारी को त्याग पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि जेबा अनवर जनता के हित से कार्य नहीं कर पा रही हैं।
जेबा अनवर निर्माण समिति की अध्यक्ष भी थीं। इस्तीफे के बाद उनके पति ने अपनी गाड़ी पर लगे पद के बोर्ड को भी हटा दिया। अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि त्याग पत्र को जिला पंचायत अध्यक्ष को भेज दिया गया है।
इस्तीफे के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या जेबा अनवर वास्तव में जनता की सेवा नहीं कर पा रही थीं या फिर कोई और कारण है? इस मामले में जांच की मांग की जा रही है।
बिजनौर जिला पंचायत में इस इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस मामले में सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
इस मामले में जेबा अनवर और उनके पति अनवर हुसैन के बयान का इंतजार है। क्या वे अपने इस्तीफे के कारणों पर खुलकर बोलेंगे? यह तो समय ही बताएगा।