नेशनल डेस्क। प्रदेश के एटा में एक मकान तोड़ते समय भर भराकर गिर गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई।
_हादसे की जानकारी_
हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के सामने हुआ। मकान मालिक संजय सक्सेना का पुराना मकान तोड़ा जा रहा था, जो अचानक गिर गया। मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
_पुलिस की कार्रवाई_
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटवाया और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
_मौके की स्थिति_
घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
_प्रशासन की ओर से मदद_
जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। घायलों के इलाज के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।