नेशनल डेस्क। बरेली के फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। रोडवेज बस की टक्कर के बाद बंफर में फंसी स्कूटी 100 मीटर तक घिसटती चली गई, जिसमें महिला शिक्षामित्र पंकज शर्मा (48) की मौत हो गई और साथी अनुदेशक रुचि शर्मा घायल हुईं।
_हादसे की जानकारी_
शिक्षामित्र पंकज शर्मा और अनुदेशक रुचि शर्मा विद्यालय की छुट्टी के बाद स्कूटी से फतेहगंज पूर्वी आ रहीं थीं। उचसिया मोड़ पर शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया और बंफर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई।
_पुलिस की कार्रवाई_
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।