मथुरा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
नेशनल डेस्क। मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
_हादसे की जानकारी_
हादसा अजीजपुर गांव के समीप शाम को हुआ। बाइक सवार तीन युवक छाता से कोसी ओर से आ रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक उछलकर दूर गिरे।
_मृतकों की शिनाख्त_
मृतकों की शिनाख्त दीपु पुत्र बलवीर, तरुण पुत्र जसवंत निवासी गोरखधाम कालोनी, छाता तथा हरिओम पुत्र राधाचरण निवासी बदनगढ़, बरसाना के रूप में हुई। इनकी आयु 22 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत होती है।
_पुलिस की कार्रवाई_
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।