महाकुंभ 2025: अखाड़ों की नई रणनीति, महामंडलेश्वरों को मिलेंगी लग्जरी गाड़ियां!
नेशनल डेस्क। महाकुंभ 2025 में अखाड़ों के बीच धनबल का प्रयोग बढ़ रहा है। नव गठित अखाड़े पंच दशनाम श्रीसंत गुरुदत्त अखाड़ा देशभर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बड़े पैमाने पर महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है।
अखाड़े के लक्ष्य
अखाड़े का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को कमजोर करने वाली ताकतों को रोकना है। इसके अलावा, वंचित संतों को ताकत देना और सर्व समाज को एकजुट करना भी अखाड़े के मुख्य लक्ष्य हैं।
महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक
26 अक्तूबर को पट्टाभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सात नए महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर अखाड़े के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद गोल्ड गिरि और अन्य उच्च पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
महामंडलेश्वरों को सुविधाएं
अखाड़े द्वारा नियुक्त महामंडलेश्वरों को धर्म प्रचार के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक राज्य में नियुक्त महामंडलेश्वरों को स्कार्पियो कार प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें।
अखाड़े की तैयारियां
अखाड़े के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी चेतन गिरि ने तैयारियों का जायजा लिया। संस्थापक महामंडलेश्वर आदित्यनंद गोल्ड गिरि 25 अक्तूबर को यहां पहुंचेंगे। अखाड़े के महासचिव स्वामी वीरेंद्रानंद ने बताया कि महाकुंभ 2025 में अखाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।