नेशनल डेस्क। यूपी के सिद्धार्थनगर में इटवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के साथ रह रही उनकी तलाकशुदा पत्नी का पंखे से लटकता शव मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। पता चला है कि दो साल पहले महिला ने ईओ से तलाक ले लिया था। इसके बाद वह मुंबई और दिल्ली जाकर मॉडलिंग करने लगी थी। दो महीने पहले वह वापस अपने पूर्व पति यानी ईओ के पास आकर रहने लगी थी।
घटनास्थल सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में है। सोमवार की शाम महिला का पंखे से लटकता शव मिला है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। रायबरेली जिले के मिलेरिया थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार सिद्धार्थनगर जिले के इटवा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर कार्यरत हैं। वह शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर तीसरी मंजिल पर रहते हैं। संदीप कुमार ने वर्ष 2017 में रायबरेली के ही आंबेडकरनगर मोहल्ले की अंशी सोनी (उम्र 27 वर्ष) से प्रेम विवाह किया था। दो साल पहले अंशी से उनका तलाक हो चुका था। अंशी मुंबई और दिल्ली में मॉडलिंग करती थी। दो महीने पहले अंशी पुन इनके पास आकर रहने लगी। इन दिनों उसकी तबीयत खराब थी।