प्रयागराज में नशे में पति ने पत्नी के बांधे हाथ-पैर, अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश
नेशनल डेस्क। विवाहिता ने पति पर शराब के नशे में धुत होकर हाथ पैर-बांध कर अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा दहेज के लिए उसे पीटाकर घर से भगा दिया गया। डीसीपी के आदेश पर पति सहित आठ नामजद व चार अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मऊआइमा के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसने ग्राम भोपतपुर युवक से सोरांव तहसील में कोर्ट मैरिज की थी। युवती का आरोप है कि सोरांव से पति अपने घर न ले जाकर अपने मामा के घर ले गया। युवती का आरोप है कि रात में शराब के नशे में धुत पति ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करता रहा।
युवती का आरोप है कि ससुराल जाने पर ससुरालियों ने बिना दहेज के आने पर गालियां दीं और मारापीटा। युवती का आरोप है कि उसकी तबीयत खराब होने पर बीते 28 अगस्त को पति हरिसेनगंज में छोड़कर चला गया। वहां से वह अपने मायके चली गई। युवती का आरोप है कि बीते 13 अक्तूबर को वह अपनी मौसी के घर सोरांव गई। वहां रात में पति, चचिया ससुर, ससुर, देवर व चार अज्ञात शराब पीकर आए। आरोपियों ने उसे और उसकी मौसी को मारापीटा। धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो मार डालेंगे। पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई।
सुनवाई न होने पर युवती ने इसकी फरियाद डीसीपी गंगानगर से लगाई। उनके आदेश पर मऊआइमा पुलिस ने युवती के पति रितेश कुमार, ननद, ननद के पति, ननद, ससुर, चचिया ससुर, देवर, चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।