प्रयागराज। मांडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीस हजार के इनामी आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मांडा और मेजा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह बिहार जिला रोहतास, थाना अगरेर, गडुरा का निवासी है। उसके खिलाफ मांडा और मेजा थाने में वाहन चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।