रवि गुप्ता,,, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस हिंसा की साजिश रची गई थी और इसमें कई धर्मगुरुओं की भूमिका भी संदिग्ध है।¹
पुलिस के अनुसार, संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना पर पुलिस को जानबूझकर निशाना बनाया गया और इसमें कई धर्मगुरू भी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी से शुरूआत की और चंद मिनटों बाद छतों से पुलिसकर्मियों पर सीधे गोलियां चलानी शुरू कर दी गईं। पुलिस ने मोर्चा संभाला तो भीड़ ने गाड़ियों में आग लगानी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, हालात काबू में करने के बाद अब पुलिस आरोपियों को तलाश रही है ताकि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। साथ ही साजिश रचने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनमें कुछ धर्मगुरू भी शामिल हैं।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि संभल में हालात अब काबू में हैं और पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की लगातार तलाश की जा रही है।