रवि गुप्ता,, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के ज्योतिबा फुले नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर अपने तीसरे प्रेमी के साथ भाग गई। यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मजदूर का परिवार रहता है।
महिला के पति और चार बच्चे डिडौली कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला भी अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंच गई और पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की बात कही। महिला की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
कोतवाली में ही पति और बच्चे महिला के सामने बिलखते रहे, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। कई घंटे तक महिला को मनाने के लिए पंचायत चली, लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। बाद में महिला पति और अपने चार बच्चों को कोतवाली में ही छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।
गांव वालों का कहना है कि महिला पहले भी अलग-अलग दो लोगों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। इस बार वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ गई है। पुलिस ने बताया कि महिला बालिग है, उसे किसके साथ रहना है इसके लिए वह स्वतंत्र है।