रवि गुप्ता,,, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। लखनऊ में एक दूल्हे की हरकत ने सबको हैरान कर दिया। बरात निकलने से पहले दूल्हे ने हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद किया।
यह घटना लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई। दूल्हे अराफात कुरैशी ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रिवॉल्वर भी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि दूल्हे के पिता का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी दफ्तर भेज जा रही है। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार वालों को मुश्किल में डाल दिया है।