रवि गुप्ता,, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दुखद घटना घटी, जहां भात की रस्म के बाद डीजे पर नाचते दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना 17 नवंबर की रात की है, जब दूल्हा शिवम (21) अपने परिवार और गांव के लोगों के साथ डीजे पर नाच रहा था।
शिवम की मौत से उनके परिवार और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं और अगले दिन उनकी बरात आगरा में जानी थी।
पुलिस ने बताया कि शिवम को अचानक हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले हाथरस के दो निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें बागला जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिवम के परिवार में उनकी मां द्रोपदी और दो छोटे भाई रचित और सूरज हैं। घटना से उनके परिवार में शोक का माहौल है।