रवि गुप्ता,,, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम राहुल गोस्वामी था और वह थाना हाईवे क्षेत्र के विकास नगर का निवासी था। राहुल की हत्या का आरोप अखिल पटना और उसके पुत्र सक्षम पर लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि राहुल अखिल पटना के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। रविवार की रात को अखिल के बेटे सक्षम ने राहुल को फोन करके बुलाया था। राहुल अपनी बाइक से सक्षम के यहां पहुंचा और फिर दोनों कार से मसानी हाईवे लिंक रोड स्थित लोटस गार्डन की पार्किंग में चले गए। यहां राहुल के सिर में गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि राहुल की हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। राहुल के पिता की तहरीर पर अखिल पटना और उसके पुत्र सक्षम के खिलाफ गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने सक्षम को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।