नेशनल डेस्क। आगरा की आवास विकास कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 14 साल का किशोर बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने उससे मोबाइल छीन लिया, लेकिन किशोर ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों का पीछा किया।
किशोर की हिम्मत देख बदमाशों के पसीने छूट गए और उन्होंने किशोर को पेट पर लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाश मोबाइल लूटकर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि किशोर के परिजनों ने केस दर्ज कराया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
आगरा में बाइक सवार बदमाशों की गतिविधियां बढ़ गई हैं और पुलिस को इस पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
विजय नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा की सेवादार भुपिंदर कौर का मोबाइल शनिवार को चुरा लिया गया। 15 दिन पहले भी गुरुद्वारा परिसर में मोबाइल चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में नगला धनी निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।