रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। गोरखपुर में एक ऐसा सिरफिरा युवक पकड़ा गया है, जिसने पांच माह में पांच महिलाओं पर रात के अंधेरे में सोते समय चेहरे और सिर पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। आरोपी अजय निषाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने महिलाओं पर हमला करने के लिए एक खास तरीका अपनाया था। वह रात के समय महिलाओं के घरों में घुस जाता था और उनके चेहरे और सिर पर हमला कर देता था।
आरोपी अजय निषाद झंगहा के राजधानी टोला मंगलपुर का रहने वाला है। वह 20 वर्ष का है और उसके पिता का नाम स्वामीनाथ है। अजय ने बताया कि वह हमला करने से पहले हमेशा काला नकाब पहनता था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।