नेशनल डेस्क। हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बरुआ गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से 54 वर्षीय किसान विष्णु कुमार निषाद की मौत हो गई।
घटना घरेलू कनेक्शन की केबिल टूटने से हुई। खेत में पानी भरने के दौरान केबिल टूटकर खेत में गिर गई और पानी में करंट दौड़ गया। किसान करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दोनों पुत्र परदेश से आ रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।