नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस वर्ष की चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है। बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के मौके पर लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किए।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से पहले मंदिर परिसर में महिला मंगल दल बामणी और पांडुकेश्वर की महिलाओं ने लोकगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने मांगल गीत भी गाए।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में 48 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। यह चारधाम यात्रा में सर्वाधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का रिकॉर्ड भी है।
बदरीनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष सवा चौदह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े सोलह लाख रही। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में चारों धामों के विकास का रोड मैप धरातल पर उतारा जा रहा है। बदरीनाथ मास्टर प्लान का कार्य भी प्रगति पर है।