प्रयागराज, चीफ एडिटर। साइबर शातिरों ने प्रतियोगी छात्रा समेत तीन लोगों से ठगी को अंजाम दिया है। छात्रा को 32 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर 97 हजार रुपये ठग लिए। वहीं एक युवक के क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई है। कैंट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
कानपुर निवासी प्रतियोगी छात्रा अपर्णा सिंह ने तहरीर दी है कि 4 नवंबर को एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने 32 लाख रुपये के गिफ्ट मिलने की बात बताई। उसने एयरपोर्ट सिक्योरिटी चार्ज का झांसा देकर 8 बार में 97 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह यूपीआई के माध्यम से स्थानांतरित की गई। छात्रा को ठगी का पता चला तो कैंट थाने में केस दर्ज कराया।
कैंट थाने में अशोकनगर निवासी रूपा ने तहरीर दी है कि वह 5 नवंबर को एटीएम से रकम निकालने गई थीं। खाते से रकम कट गई लेकिन पैसा निकला नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक में की। इसके बाद 9 नवंबर को उनके पास कॉल आई। कॉलर ने बैंककर्मी बनकर कॉल किया और रकम वापस दिलाने का झांसा दिया। वीडियो कॉल करके एटीएम कार्ड पिन पता कर लिया और रूपा के खाते से तीन बार में कुल 78700 रुपये निकाल लिए।