प्रयागराज, चीफ एडिटर। लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्र आंदोलन का नेतृत्व करने वाले आशुतोष पांडेय की रिहाई होने पर साथियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और खुशी जताई।
आशुतोष ने छात्रों की मांग माने जाने पर संतोष व्यक्त किया तथा सभी छात्रों से आगामी परीक्षा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने कहा कि यह रिहाई केवल आशुतोष की नहीं है, बल्कि लाखों युवाओं के आवाज की रिहाई है। हम सभी सरकार के निर्णय पर संतोष व्यक्त करते हैं।
सरकार ने छात्रों के दर्द को समझा और उसका निराकरण का प्रयास किया। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि छात्र अपनी न्यायोचित मांग को लेकर जिस प्रकार गांधीवादी तरीके से आंदोलन किए यह अपने आप में एक आदर्श है और इस आंदोलन को समर्थन देने वाले समाज के अनेक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।