प्रयागराज। जाम छुड़ाने सादे कपड़ों में गए दरोगा को अगवा कर पिटाई करने के आरोप में सीआरपीएफ के हवलदार और उसके बेटे को थरवई पुलिस ने रविवार को विभिन्न धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय से दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई। उधर, पुलिस मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थरवई थाने के दरोगा संजीव कुमार शुक्रवार शाम चालीस नंबर गोमती पर जाम छुड़ाने गए थे। इसी बीच कार में सवार अनुराग यादव और चालक का दरोगा संजीव से विवाद हो गया। आरोप है कि अनुराग यादव ने कार में दरोगा को अगवा करने के बाद हार्टमनगंज के समीप अपने पिता सीआरपीएफ में हवलदार सत्यनारायण यादव के अलावा अन्य साथियों के साथ दरोगा की जमकर पिटाई की थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने बताया कि आरोपी अनुराग यादव व उसके पिता सत्यनारायण यादव को रविवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को जमानत मिल गई है। दरोगा संग मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।