नेशनल डेस्क। हमीरपुर जिले में करवा चौथ की खरीदारी के लिए निकले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार को जगदीश प्रजापति अपने चचेरे भाई और साले के साथ बाइक से सरीला कस्बा सामान खरीदने जा रहे थे। तभी ममना पुरैनी नहर के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरीला सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई और कानपुर रेफर किया गया है।
मृतक जगदीश ईंट भट्ठों पर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।