रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 24
उत्तर प्रदेश। शुक्रवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरे बेटे को गंभीर चोटें आईं हैं। यह घटना किमी 210 प्वाइंट के पास की है, जहां एक तेज़ रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिवार के चारों सदस्य बुरी तरह घायल हो गए।
परिवार का सफर हुआ त्रासदी में तब्दील
यह दुर्घटना तब हुई जब हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी सत्येंद्र अपनी पत्नी कंचन और दो बेटों के साथ आगरा से अपने घर लौट रहे थे। रात के करीब 10 बजे उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी।
मौके पर बेटे की मौत
टक्कर के बाद सात वर्षीय बुलबुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद यूपीडा कर्मियों ने तुरंत राजकीय मेडिकल कालेज में घायलों को भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कंचन ने भी दम तोड़ दिया।
पिता-पुत्र की हालत गंभीर
दुर्घटना में घायल सत्येंद्र और उनके पांच वर्षीय बेटे झुनझुन का इलाज जारी है। झुनझुन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है।
टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज देवी सहाय वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को मार्च्युरी में रखवा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना ठठिया थाना क्षेत्र की है और संबंधित थाने द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में बढ़ते सड़क हादसे
यह हादसा एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं की ओर इशारा करता है। तेज़ रफ्तार और अज्ञात वाहनों की लापरवाही से आए दिन सड़क हादसों में निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा के कड़े नियमों का पालन करवाने की आवश्यकता है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।