नेशनल डेस्क। यूपी के अयोध्या में शनिवार को कोर्ट ने एक युवक के मरे होने की आधिकारिक उद्घोषणा की। कोर्ट ने फैसला युवक की पत्नी की अर्जी पर सुनाया। कोर्ट ने फैसला सुनाया तो पत्नी समेत परिवारीजनों की आंखें नम हो गईं। यह फैसला सिविल जज जूनियर डिवीजन (हवेली) अभिषिक्ता यादव ने सुनाया है।
न्यायालय में पत्नी की तरफ से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि अयोध्या जनपद के उसरू अमौना गांव निवासी संतोष कुमार पांडेय 1998 से बीमार चल रहे थे। वर्ष 2004 में इलाज के दौरान लापता हो गए। लापता संतोष पांडेय की पत्नी निर्मला देवी ने उनकी काफी तलाश किया। लेकिन, संतोष का 20 वर्ष तक कोई अता-पता नहीं चला।
सबूत व गवाहों के बयान के आधार पर हुआ फैसला
पति के सिविल डेथ घोषित किए जाने की न्यायालय से याचना किया। न्यायालय ने पत्रावली पर मौजूद सबूत व गवाहों के बयान के आधार पर संतोष कुमार पांडेय पुत्र दूधनाथ के मृत होने की कानूनी उद्घोषणा किए जाने का आदेश पारित किया।