नेशनल डेस्क। यूपी के गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव मोहल्ले के रहने वाले कैंसर पीड़ित युवक ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। पीड़ित युवक जहर खाने से पहले पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय गया था। मगर एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। उसे गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बड़गांव मोहल्ला निवासी विजय कुमार साहू उर्फ बब्लू ने बताया कि वह बड़गांव ओवरब्रिज के नीचे पान की गुमटी चलाते हैं। वर्ष 2019 में बड़गांव के रहने एक व्यक्ति से 25000 रुपये कर्ज लिया था। जिसका सूदखोर को प्रत्येक माह दस फीसदी ब्याज भी अदा करते रहे। 25000 के एवज में पिछले पांच साल में डेढ़ लाख रुपये सूदखोर को अदा कर चुके हैं। फिर भी सूदखोर इसके बावजूद भी ढाई लाख रुपये की मांग करते रहे।
मारा पीटा और 800 रुपये निकाल लिए
आरोप है कि 10 नवंबर 2024 की शाम सूदखोर अपने दो साथियों संग उनकी पान की गुमटी पर पहुंचा और ढाई लाख रुपये की मांग करने लगा, जब उन्होंने कहा कि 25000 रुपये की एवज में अब तक डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं, अब ढाई लाख रुपये कहां से हो गए। इससे सूदखोर और उसके साथी नाराज हो गए। उसे गुमटी से खींच लिया। मारा पीटा और 800 रुपये निकाल लिए।
एसपी से शिकायत करने कार्यालय पहुंचे जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोप है कि तीनों उसकी दुकान पर पान खाते थे। प्रति माह के 2400 रुपये के हिसाब से पांच साल का एक लाख 40 हजार रुपये तीनों का पान का बकाया थे। वह भी नहीं दिए। विजय की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि सूदखोर की शिकायत करने उनके पति बुधवार को एसपी से शिकायत करने उनके कार्यालय गए थे, मगर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।