नेशनल डेस्क। दिल्ली से लखनऊ जा रही बस सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 यात्री घायल हो गए।
बस में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे। आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 9.7 गांव विसारना के पास बस पलट गई।
घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा है।
घायलों में कुंदन पांडे, मोहम्मद अहमद, रजनीश और मोहम्मद जाहिद शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में उपचार दिया जा रहा है।