मानस न्यूज 24,,,,,
नेशनल डेस्क। वाराणसी के भदैनी इलाके में एक बहुमंजिला मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र और सुबेंद्र और बेटी गौरांगी शामिल हैं।
_हत्या की घटना_
भदैनी पावर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता का पांच मंजिला मकान है। मंगलवार की सुबह 11 बजे घर की सफाई करने वाली रीता देवी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा खुलने पर रीता ने देखा कि नीतू फर्श पर खून से लथपथ निढाल पड़ी थी। दूसरे तल पर जाने पर रीता ने नवेंद्र और गौरांगी के शव देखे। सुबेंद्र का शव बाथरूम में मिला।
_राजेंद्र की हत्या_
पुलिस को राजेंद्र की लोकेशन मीरापुर रामपुर गांव में मिली। वहां पहुंची पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में राजेंद्र का शव बेड पर मिला। उसे भी गोली मारी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले राजेंद्र की हत्या की गई, फिर उसके परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की गई। हत्यारे नहीं चाहते थे कि राजेंद्र के परिवार का कोई सदस्य बदला लेने के लिए बचे।
_जांच_
पुलिस जांच के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जिनमें पुराने विवाद, राजेंद्र के दो विवाह और एक अन्य महिला से उसकी करीबी भी शामिल है। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से जांच कर रही है।
_पोस्टमार्टम_
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भोर तक चली। डॉक्टरों ने बताया कि एक्स-रे मशीन खराब थी, इसलिए शव पहले मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद पांचों लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
_परिजनों की प्रतिक्रिया_
राजेंद्र के कई रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें प्रतीत हुआ कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी समय लगेगा तो सभी धीरे से खिसक लिए। परिजनों ने कहा कि भेलूपुर थाने की पुलिस अभिरक्षा में राजेंद्र का भतीजा जुगनू है, वही हरिश्चंद्र घाट पर सबकी अंत्येष्टि करेगा।