मानस न्यूज 24,,,,,,
नेशनल डेस्क। बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बड़ा बाइपास पर हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक जिला पंचायत सदस्य का पुत्र हिमांशु सिंह (26) था, जिसकी 27 नवंबर को शादी होनी थी। वह अपने दोस्त जागृत प्रताप सिंह के साथ शादी के कार्ड बांटने निकला था। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
_हादसे की जानकारी_
हादसा आलमपुर मोड़ के पास हुआ। कोई वाहन उनकी कार को रौंदता चला गया, जिससे कार डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर जा पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर जाम खुलवाया। घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
_मृतकों की पहचान_
मृतकों में हिमांशु सिंह और जागृत प्रताप सिंह न्यू गंगापुर आवास विकास कॉलोनी रामपुर के निवासी थे। हिमांशु रामपुर के सैद नगर से जिला पंचायत सदस्य चौधरी देवेंद्र के इकलौते पुत्र थे। जागृत प्रताप सिंह हिमांशु के करीबी दोस्त थे।
_शादी के कार्ड बांटने निकले थे_
हिमांशु और जागृत प्रताप सिंह शादी के कार्ड बांटने निकले थे। कार में शादी के कार्ड पड़े थे, जिनमें पड़े नंबरों पर कॉल करके काफी देर बाद शवों की पहचान हो सकी।
_पुलिस की जांच_
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि मौके पर स्थिति नियंत्रित है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली जाएगी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर जाम खुलवाया।