मानस न्यूज 24,,,,
नेशनल डेस्क। हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला।
_हादसे की जानकारी_
बुधवार शाम सात बजे युवक शराब के नशे में कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
_रेस्क्यू ऑपरेशन_
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कुएं में पानी कम होने की वजह से युवक की जान बच गई। रेस्क्यू करने में टीम को करीब एक घंटे का समय लगा।
_युवक की पहचान_
स्थानीय लोगों के अनुसार नशे का आदी पुलटाई अक्सर उल्टी-सीधी हरकतें करता रहता है, जिससे उसके परिजन परेशान रहते हैं।