मानस न्यूज 24,,,
नेशनल डेस्क। वाराणसी जिले के जोगापुर गांव में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के समय पति घर से बाहर गया था। विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
रीता पटेल की शादी जोगापुर गांव के मृत्युंजय पटेल से 2022 में हुई थी। सुबह पति मृत्युंजय पत्नी के लिए दवा लाने बाजार गया था। लौटा तो कमरे में रीता दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकी हुई थी।
रीता के पिता दीना ने दामाद समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी। रीता का एक साल का बेटा रूद्र प्रकाश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने घटना के संबंध में बताया कि मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच सामने आएगा।