नेशनल डेस्क। पीलीभीत में एक युवती ने प्रेमी के धोखे से आहत होकर जहर खा लिया। वह अमरिया थाने में पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने एफआर लगा दी। आरोपी ने इसके बाद दूसरी युवती से शादी कर ली। युवती के परिजन पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।