रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रमुखता रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण तथा सिक्स लेन ब्रिज संबंधित सभी कार्यों की बिंदु वार समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत अध्यक्ष महोदय ने तीनों कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट डायरेक्टर से उनके वीकली माइक्रो प्लान के टारगेट को समझते हुए कार्यों में आ रही मटेरियल, मैनपॉवर एवं फंड संबंधित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। तीनों ही परियोजनाओं में जहां भी मटेरियल अथवा मैनपॉवर संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया वहां पर उन्होंने एनएचएआई के अन्य शहरों से रिसोर्सेस एवं मैनपॉवर को शिफ्ट करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
महाकुंभ से सम्बंधित एनएचएआई की सभी सड़कों पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस कि विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर छोटी मोटी मरम्मत का काम तुरंत कराया जा सके। कार्य के दृष्टिगत आपरेशन एंड मेंटेनेंस एजेंसी को एक विशेष टीम लीडर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
सभी सड़कों के टोल्स की लाइव मॉनिटरिंग कराने, वहां के शौचालयों एवं परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने तथा वहां पर तीन शिफ्ट में स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं।
श्रद्धालुओं के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत महाकुंभ से संबंधित एन०एच०ए०आई० की सभी सड़कों पर महाकुंभ के दौरान बी०एल०एस० एवं ए०एल०एस० एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा उन सड़कों के आसपास स्थित सभी हॉस्पिटलों की मैपिंग कराते हुए आपातकालीन स्थिति में निकटतम हॉस्पिटल तक पहुँचने की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी सड़कों पर इंसिडेंट वेहिकल्स डिप्लॉय करने के भी निर्देश दिए हैं जिससे किसी भी इंसिडेंट होने पर कम से कम समय में वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच सके।
सभी सड़कों पर अडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, डिवाइडर्स पर पेंटिंग, फॉग रिफ्लेक्टर तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके दृष्टिगत सभी इंसिडेंट वेहिकिल्स को दिन में एवं रात में पैट्रोलिंग के वक्त जहाँ भी व्यवस्थाओं में कमी मिलती है उसकी फोटो क्लिक करते हुए सम्बंधित को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव, नगर विकास महोदय ने सभी एनएचएआई की सड़कों पर आइआरसी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपेक्षित फॉरमेट में मल्टी लिंगुल साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रास्ता समझने में आसानी हो सके।
प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी महोदय ने सभी कार्यों के निरंतर अनुश्रवण हेतु रेगुलर रिव्यू मीटिंग करने तथा मण्डलायुक्त महोदय ने एनएचएआई के अधिकारियों को सभी संबंधित जनपदों के संबंधित अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यों का निष्पादन करने को कहा।