रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। ई-चालान पर यातायात पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। ई-चालान में तस्वीर किसी और बाइक की है, लेकिन चालान नंबर के आधार पर किसी और बाइक का कर दिया गया है। ई-चालान का मैसेज पहुंचने पर बाइक मालिक यातायात कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि चालान कोर्ट जा चुका है। छोटा बघाड़ा निवासी शिवम कुमार यादव का आरोप है कि 18 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह घर पर थे। तभी उनके मोबाइल फोन पर ई-चालान का मैसेज आया। यह देखकर वह सन्न रह गए कि आखिर बाइक घर में खड़ी है तो चालान कैसे कट गया। ई-चालान पर फोटो पैशन प्रो का है। जबकि उनकी गाड़ी सुपर स्प्लेंडर है। उन्होंने तत्काल परिवहन सेवा की वेबसाइट पर शिकायत भी की। लेकिन निस्तारण नहीं किया गया। चार नवंबर को दोबारा मैसेज आया कि चालान कोर्ट भेज दिया गया है। इस पर वह ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचे और मामले की शिकायत की। लेकिन यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि ई-चालान अब कोर्ट भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि ई-चालान पर फोटो (पैशन प्रो) का है, जिसका नंबर प्लेट भी धुंधला है। जबकि नंबर के आधार पर चालान सुपर स्प्लेंडर बाइक का किया गया है।