नेशनल डेस्क। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव घटायन में खेत में काम कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के भाई ने चार-पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव तखावली निवासी किसान कंवरपाल के यहां कुछ दिनों से मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव खरड़ निवासी शिवम उर्फ शिवयोम (38) पुत्र बेगाराम नौकरी पर था। मंगलवार शाम थाना जानसठ क्षेत्र के गांव घटायन में शिवम खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान चार-पांच अज्ञात लोगों ने उस पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शिवम गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर अचेत हो गया। शोर मचाने पर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मेरठ कंट्रोल रूम की पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम को हस्तिनापुर सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेजा। मृतक के बड़े भाई श्रीओम ने थाने पर चार-पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्रीओम ने रोते हुए कहा कि किसी भी हत्यारे को नहीं छोडूंगा, सब पर कानूनी कार्रवाई कराकर सजा दिलाऊंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना थाना जानसठ को भेजी जाएगी